जश्न संसोआ.

क्रिकेट की दुनिया में जमशेदपुर का नाम एक बार फिर गूंजने को तैयार है। जुगसलाई के युवा सिक्ख क्रिकेटर शरणदीप सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर झारखंड रणजी टीम में जगह बनाकर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे सिक्ख समुदाय का मान बढ़ाया है।

15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सत्र 2025-26 में शरणदीप, स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन की कप्तानी में अपने बल्ले से मैदान पर जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

शरणदीप को झारखंड की कैप देते भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन, साथ में हर्षित मुद्रा में साथी

उम्र में भले ही युवा हों, लेकिन शरणदीप सिंह का हौसला और खेल के प्रति समर्पण किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शरणदीप ने अपनी लगन और तकनीक के बल पर झारखंड क्रिकेट संघ (जेएससीए) के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। शनिवार को जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने 16 सदस्यीय झारखंड रणजी टीम की घोषणा की, जिसमें शरणदीप का नाम शामिल होना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।

फतेह लाइव के खेल संवाददाता से विशेष बातचीत में शरणदीप ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “झारखंड रणजी टीम में चुना जाना मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं अपने कप्तान ईशान किशन और टीम के साथियों के साथ मैदान पर उतरने को बेताब हूँ। अगर मुझे मौका मिला तो मैं पिच पर देर तक टिकने और अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का पूरा प्रयास करूंगा।”

शरणदीप ने कप्तान ईशान किशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में खेलना किसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने जैसा है। “ईशान किशन सर से मुझे बल्लेबाजी और खेल की बारीकियों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनकी ऊर्जा और नेतृत्व से मैदान पर हर खिलाड़ी को प्रेरणा मिलती है। मैं उनके मार्गदर्शन में अपनी तकनीक को और निखारना चाहता हूँ,”* शरणदीप ने उत्साह के साथ बताया।

झारखंड रणजी टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से कोयंबटूर में तमिलनाडु के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला शरणदीप के लिए अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा अवसर होगा। शरणदीप ने कहा कि पहला मैच तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ है। यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन वे तैयार हैं। उनकी यह कोशिश होगी कि वे अपनी टीम के लिए योगदान दें और झारखंड को जीत की राह पर ले जा पायें।

झारखंड रणजी टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार तालमेल देखने को मिलेगा। ईशान किशन की कप्तानी और विराट सिंह की उप-कप्तानी में यह टीम मैदान पर कमाल करने को तैयार है। 16 सदस्यीय टीम में शरणदीप सिंह के अलावा शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडेय, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सेन और रिषव राज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

शरणदीप सिंह ने न केवल अपनी प्रतिभा, बल्कि खेल भावना और अनुशासन के साथ भी सबका दिल जीता है। उनके कोच और स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि शरणदीप का चयन न केवल उनके लिए, बल्कि जमशेदपुर के उन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं।

रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शरणदीप के सामने अपनी प्रतिभा को साबित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन जिस आत्मविश्वास और लगन के साथ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, उससे साफ है कि यह सिक्ख बल्लेबाज मैदान पर कुछ खास करने को तैयार है। जमशेदपुर और झारखंड के क्रिकेट प्रेमी शरणदीप के बल्ले से रनों की बरसात और उनकी सफलता की कामना कर रहे हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version