फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विश्वास, आस्था, आलौकिक, दिव्य महाकुंभ के संगम घाट में श्याम भक्त मंडल की टोली ने प्रयागराज के संगम तट पर महास्नान किया, जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग लोग शामिल थे. सेक्टर 20 साक्षी महाराज जी सांसद उन्नाव के शिविर में मंडल के लोगो की विश्राम व्यवस्था की गई थी.

मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार विश्व के सबसे बड़े सनातन समागम की अदभुत का दर्शन योगी और मोदी जी की सरकार ने कराया है. इतनी बड़ी और ऐसी व्यवस्था कर कर इस महाकुंभ को इतिहास दर्ज करा सनातन की शक्ति का दर्शन विश्व को दिखाया है.

सेक्टर 20 में साक्षी महाराज जी को भक्त मंडल की ओर पवन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल ने सांसद जी का स्वागत कर इनका आभार व्यक्त किया. एक महीने से भी ज्यादा दिनों तक शिविर के माध्यम से जो लोगों की सेवा की वह अविस्मरणीय है. बुधवार को संध्या चार बजे दो बसों में सवार होकर श्याम भक्तों की टोली टाटानगर के लिए रवाना होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version