फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने कड़ा रुख अपनाया था और परसुडीह थाना में सात से आठ सालों से जमे हवलदार राज कुमार सिंह का तबादला दिसंबर में किया था। उसके बाद भी थाना प्रभारी की शह पर हवलदार ने एसएसपी के आदेश को नहीं माना। तब एसएसपी ने दोबारा पत्र जारी कर हवलदार को दो दिनों की चेतावनी गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने की दी थी। इस चेतावनी के बाद हवलदार राज कुमार सिंह गोलमुरी तो चला गया, लेकिन उसके बाद भी उसका मोह परसुडीह थाना से नहीं हटा। इसे लेकर कांग्रेस आरटीआई विभाग के चेयरमेन कमलेश कुमार ने फिर कड़ा रुख अपनाया है और एसएसपी को पत्र लिखकर राज कुमार को चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड भेजकर उसके कार्यकाल की जांच की मांग की है। कमलेश कुमार ने कहा है कि थाना में लगे सीसीटीवी से इस बात का खुलासा हो जायेगा की राजकुमार थाना में ही अपना समय बीता रहा है। आखिर इसके पीछे क्या चमक है इसका पर्दाफाश होना चाहिए।
कमलेश कुमार का शिकायत पत्र, हु ब हू पड़ें
परसुडीह थाना के हवलदार राजकुमार सिंह का स्थानांतरण एवं पदस्थापन का आदेश निर्गत किया गया था। तद्नुसार राजकुमार सिंह हवलदार का गोलमुरी पुलिस केन्द्र जमशेदपुर में स्थानांतरण कर पदस्थापन की गई, किन्तु खेद है कि पुलिस लाईन गोलमुरी के मेजर एवं अन्य जवाबदेह पदाधिकारी जिनके द्वारा आवश्यकतानुसार कार्य लिया जाता है। वे लोगों में से हवलदार राजकुमार सिंह को पुलिस लाईन गोलमुरी के द्वारा विशेष छूट प्राप्त है, जिससे कि पूर्व की भाँति हवलदार राजकुमार सिंह द्वारा परसुडीह थाना अंतर्गत कार्यकाल या कार्य अवधि के उपरांत भी विभिन्न अवैध कारोबार करने वाले तथा अन्य स्रोतों से राजस्व की वसूली करने का कार्य किया जा रहा है।
इस प्रकार के कार्यों में पुलिस लाईन गोलमुरी के पदस्थापित पदाधिकारी को माननीय द्वारा निर्देश दिया जाना विधि एवं न्यायसंगत होगा कि हवलदार राजकुमार सिंह को चाकुलिया प्रखण्ड या बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में कार्य लेने का आदेश दिया जाय, क्योंकि हवलदार राजकुमार सिंह द्वारा पूर्व से ही परसुडीह थाना अंतर्गत आवश्यकता से अधिक अशुद्धि कार्य कर चुके है जिसे नियंत्रण कर परसुडीह थाना सहित जमशेदपुर में शुद्धिकरण कार्य करने का कष्ट किया जाय।
आपके द्वारा निर्गत ज्ञापांक-11771/गो०, दिनांक-23/12/2023 एवं ज्ञापांक- 873. दिनांक-29/01/2024, शोभनीय होते हुए भी उक्त आदेश का अनुपालन में सहयोग पुलिस लाईन गोलमुरी के मेजर सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा सहयोग नहीं किया जाना अशोभनीय होगा जिसका नियंत्रण माननीय के हाथ में है तथा नियंत्रण किया जाना विधिमान है।
अतः अनुरोध है कि हवलदार राजकुमार सिंह जिनका स्थानांतरण कर पदस्थापन पुलिस लाईन गोलमुरी में की जा चुकी है। उनसे पुलिस लाईन, गोलमुरी के मेजर सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा चाकुलिया प्रखण्ड या बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में कार्य लेने का आदेश निर्गत करते हुए परसुडीह थाना सहित पूरे जमशेदपुर थाना अंतर्गत शुद्धिकरण को बनाये रखने का कृपा किया जाय।
कृपया पुलिस विभाग के क्रियाकलाप को महत्वपूर्ण मानते हुए इसे अति आवश्यक समझा जाय।