अब नई कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा, जोड़ तोड़ शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रेस क्लब का चुनाव आगामी 10 दिसंबर रविवार को होगा। नई कार्य समिति का कार्यकाल दो साल की बजाए तीन साल का होगा। चुनावी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। निर्णय के मुताबिक 28 नवंबर को मतदाता सूची प्रकाशन कर दी गई है.
स्थाई सदस्यों की संख्या 117 है और वही मताधिकार के पात्र होंगे। य़ह फैसला रविवार को रेड क्रॉस सोसाइटी भवन साकची के सभागार में आयोजित आमसभा में हुआ था. इसमें अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने अपने कार्यकाल के समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यकारिणी भंग कर दी थी.
किसी प्रतिष्ठान से कम नहीं होगा दमख़म
प्रेस क्लब का चुनाव किसी अन्य प्रतिष्ठान और संस्थान से कम नहीं होगा. ठीक वैसी ही जोर आजमाइश होगी. जोड़ तोड़ भी होगा. बैनर पोस्टर भी लगेंगे. खाना पीना और माइक भी गूंजेगा. अब तक अध्यक्ष पद के लिए दैनिक भास्कर के संतोष मिश्रा, etv से रवि झा, महासचिव के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास श्रीवास्तव चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. कई ऐसे पत्रकार हैं जो अपने नाम की घोषणा करके चौंकने वाले हैं. सूत्र बताते हैं कि पत्रकार चरणजीत सिंह भी बम फोड़ सकते हैं.
ये कराएंगे चुनाव
सात सदस्य समिति चुनाव कराएगी और इसमें पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर कृष्ण ओझा, पूर्व महासचिव गुलाब जी, रघुवंश मणि सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष वीरेंद्र ओझा, सुनील आनंद, कुलबिंदर सिंह शामिल हैं.
इस पद के लिए होगा चुनाव
सात पर्दों के लिए चुनाव होना है। कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष अपने विवेक के अनुसार करेंगे। अध्यक्ष (एक पद), उपाध्यक्ष (दो पद ) महासचिव (एक पद), सह-सचिव (दो पद) एवं कोषाध्यक्ष (एक पद) के लिए चुनाव होगा। एक व्यक्ति जो दो बार जिस पद पर रह चुका है, वह उसे पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेगा। प्रत्येक उम्मीदवार को अपने नामांकन प्रपत्र में पांच प्रस्तावक के नाम के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करानी होगी। कोई भी एक लाइफ मेंबर किसी एक पद के दावेदार के नाम का ही प्रस्तावक बन सकता है, दूसरे का प्रस्तावक नहीं बन सकता है और यदि ऐसा हुआ तो नामांकन प्रपत्र खारिज हो सकता है।
चुनावी कार्यक्रम एक नजर में
28 नवंबर मतदाता सूची का प्रकाशन
30 नवंबर आपत्ति एवं दावा
2 दिसंबर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
4 दिसंबर नामांकन प्रपत्र का वितरण
5 दिसंबर नामांकन प्रपत्र दाखिल करना
6 दिसंबर स्क्रुटनी नाम वापसी एवं उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन
10 दिसंबर मतदान सुबह 10:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक। फिर 2:00 बजे से मतों की गिनती प्रारंभ। 3 बजे रिजल्ट.