फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने बुधवार को एक बार फिर परसुडीह,  हरहरगुट्टू, बेडाडीपा व अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आवाज मुखर की. उन्होंने पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार को मिलकर समस्याओं से अवगत कराया और समाधान निकालने को लेकर विचार विमर्श किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मलिक संजय सिंह,बाबू दा, मोजीब , आदि लोगों उपस्थित थे.

इन समस्याओं को लेकर हुई गोलबंद

परसुडीह के विभिन्न बहुमंजिले में रसीद कटवाने के बावजूद भी अभी तक पाइपलाइन कनेक्शन नहीं दिया गया. अविलम्ब पाइपलाइन का कनेक्शन दिया जाए. 

परसुडीह में विभिन्न बस्ती जैसे भाटा बस्ती, तिरिलटोला, जूही रोड, डोमन सिंह कॉलोनी, दुखुटोला पात्रा बस्ती आदि क्षेत्र अभी भी पाइपलाइन से वंचित है, अविलम्ब क्षेत्र में पाइपलाइन दिया जाए.

परसुडीह में विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क पर लगातार पानी बह रहा है, उसे अविलंब मरम्मत कराया जाए.

हरहरगुटटु बेडाडीपा में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version