फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जदयू बिरसानगर समिति ने क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं में सुधार लाने की मांग को लेकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी प्रमोद मुर्मू एवं मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा.

जमशेदपुर जनता दल(यू) बिरसानगर थाना समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व मे जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात की और बिरसानगर क्षेत्र की जनसमस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की.

जद (यू) नेताओं ने क्षेत्र मे पेयजल संकट से जूझ रही जनता को अस्थाई समाधान दिलाने के लिए टैंकर से नियमित जलापूर्ति करवाने, वर्षा जनित रोगों के रोकथाम के लिए क्षेत्र मे फॉगिंग, ब्लेचिंग पाउडर एवं एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बारिश के बाद बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करवाने, साफ सफाई व्यवस्था में तेजी लाकर नियमित रूप से क्षेत्र के प्रत्यक इलाकों से घर– घर कचड़ा प्रारंभ करने की मांग की. इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रकाश कोया, पी विजय राव, जीतेंद्र कुमार, प्रदीप रॉय, कमल बेरा आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version