फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहिब आजाद बस्ती जेम्को के प्रधान सरदार जरनैल सिंह की देखरेख में नई कमेटी का गठन रविवार को किया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारे के नए सदस्यों को विभिन्न जिम्मेवारियां सौंपी गई. प्रधान जरनैल सिंह ने सभी नए सदस्यों को बधाई दी और गुरुद्वारे की सेवा में तन-मन-धन से समर्पित रहने का आह्नान किया.

यह भी पढ़े : Giridih : श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति की बैठक, 5 मई से आयोजन की तैयारियाँ तेज

उन्होंने कहा की नई कमेटी गुरुद्वारे के विकास और संगत की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
जेम्को गुरुद्वारा के प्रधान जरनैल सिंह ने इस अवसर पर कहा की मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है की आज जेम्को गुरुद्वारे के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है. मुझे विश्वास है की नई कमेटी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ गुरुद्वारे और संगत की सेवा करेगी. सभी सदस्यों को उनकी क्षमता और अनुभव के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है, और मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.

नई कमेटी पर एक नजर

चेयरमैन
1. जागीर सिंह सरली
2. जरनैल सिंह नागोंके

सीनियर मित प्रधान
1. शरणजीत सिंह

जनरल सेक्रेटरी
1 गुरविंदर सिंह
2.जोगिंदर सिंह सैनी

सेक्रेटरी
1. नरेंद्र सिंह सैनी
2. सरजीत सिंह नागोंके
3. कुलवंत सिंह कांटा

मीत प्रधान
1.सुखदेव सिंह सरल
2. चरणजीत सिंह3. सरदूल सिंह
4.गुरदीप सिंह

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version