फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड के एक और प्रवासी की अपराधियों द्वारा विदेश में गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना है. प्रवासी मजदूर गणेश करमाली को नाइजर में गोली लगने से मौत हो गयी है. परिजनों ने सरकार से पार्थिव शरीर भारत लाने की अपील की है.

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत स्थित कारीपानी गांव रहिवासी 39 वर्षीय गणेश करमाली की बीते 15 जुलाई की दोपहर अफ्रीका के नाइजर में गोली लगने से मौत हो गई.

बताया जाता है कि नाइजर में अज्ञात अपराधकर्मियों ने वहां स्थित ट्रांसमिशन लाइन में किसी कारण वश साइट पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें ट्रांसमिशन लाइन में कार्य कर रहे गणेश करमाली को गोली लग गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद इस घटना की सूचना मृतक के जीजा प्रेमलाल करमाली ने नाइजर से मृतक के परिजनों को दी.

जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, घर में मातम छा गया. वहीं रहिवासियों की भीड़ शोक संतप्त परिवार के घर जुटने लगे. बताया जा रहा है कि गणेश करमाली डेढ़ वर्ष पूर्व अपने जीजा प्रेमलाल करमाली के साथ नाइजर में ट्रांसमिशन लाइन निर्माण कार्य के लिए गए थे. वहीं काम के दौरान यह दर्दनाक घटना घटी.

मृतक अपने पीछे पत्नी यशोदा देवी, दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है. इधर परिजनों ने भारत सरकार और झारखंड सरकार से मृतक गणेश का पार्थिव शरीर जल्द भारत लाये जाने की मांग कर रहे हैं. समाजसेवियों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version