फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा झामुमो के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जहां विभिन्न दलों में टिकट बंटवारे के बाद उथल पुथल मची हुई है, कांग्रेस में क्या होने वाला है यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी सीट पर डॉ अजय टिकट पाने में कामयाब रहे हैं. वह पिछले छ माह से इस क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे हैं. उन्हें सीट मिलने के कयास भी थे. सो वैसा ही हुआ. इसके साथ ही पश्चिमी से मंत्री बन्ना गुप्ता को ही टिकट मिल गया है. जमशेदपुर में कांग्रेस की अंदरूनी कलह खासकर पूर्वी को लेकर बाहर आने की उम्मीद है, जैसा पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में देखने को मिला था. बहरहाल, कांग्रेस ने कुल 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. धनबाद के झरिया से सीटिंग विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को भी टिकट मिली है.

वहीं जामताड़ा से डॉ इरफ़ान अंसारी, जामुंडी से बदल पत्रलेख, पोड़याहाट से प्रदीप यादव, महगामा से दीपिका पांडे सिंह, बड़कागांव से अम्बा प्रसाद साहू, रामगढ़ से ममता देवी, मांडू से जेपी पटेल, हजारीबाग से ममता सिंह, बेरमो से कुमार जय मंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा से जलेश्वर महतो, जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकू, खिजरी से राजेश कछप, हटिया से अजय नाथ साहदेव, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा से भूषण बारा, कोलाबिरा से नमन विकसल कोंगारी, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव और मनिका से रामचंद्र सिंह को टिकट दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version