फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड विधानसभा चुनाव का नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में एक बार फिर दबिश दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह को झारखंड के सीनियर आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार और संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है.

विदित हो कि छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट द्वारा नीति में फेरबदल कर झारखंड समेत दो राज्यों में शराब कारोबार पर कब्जे को लेकर एसीबी छत्तीसगढ़ ने एफआईआर दर्ज की थी. इसमें झारखंड के तत्कालीन उत्पाद सचिव आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा के अलावा झारखंड में शराब आपूर्ति, मैनपावर और होलोग्राम बनाने वाली कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version