फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सोनारी वेस्ट दी रोड में गुरुवार को झारखंड क्षत्रिय संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की अगुवाई में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यहां मंच से विद्युत दा ने अपने दस साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धालभूमगढ़ में उच्च स्तरीय एयरपोर्ट बनेगा. उनके प्रयास से सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं.

उन्होंने क्षत्रिय समाज ख़ासकर वीर योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि देश में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाने वाला है. क्षत्रिय समाज ने उम्मीदवार विद्युत वरण महतो को चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की, जिससे विद्युत दा गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि जब भी वे आप लोगों के बीच आएंगे आपके भाई, मित्र बनकर आएंगे. समाज को उनकी कहीं भी किसी प्रकार की जरूरत होगी वह मौजूद रहेंगे. इससे पूर्व विद्युत दा को सम्मानित किया गया. समाज की महिला विंग ने भी उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के बाद प्रीति भोज का भी सांसद ने समाज के लोगों के साथ आनंद लिया.

सम्मान समारोह में झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए. विद्युत दा ने मंच से उनका धन्यवाद किया और कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में पप्पू जी का योगदान अतुलनीय है. संस्था की ओर से उन्हें भी सम्मानित किया गया.

सांसद ने कहा कि जमशेदपुर की सिख संगत ने उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया है, जिसका वह तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. उन्हें सिख समाज के कई प्रधान फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपके साथ हैं और मोदी जी के हाथों को मजबूत करने में वे जी जान लगा देंगे. कार्यक्रम में दलजीत सिंह, जसवीर सिंह सोनी, देवेंद्र सिंह, शिव प्रकाश सिंह, हरेंद्र सिंह, महिला इकाई से शालिनी सिंह, सम्मी सिंह, शोभा सिंह, अंजू सिंह, रीता सिंह, अंजू सिंह आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version