फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार को उनकी पत्नी डॉ श्यामा रानी ने रंगरेलिया मनाते घर में ही कैद कर दिया. प्रमोद अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे थे. इसी बीच सुबह-सुबह उनके सरकारी आवास पर पत्नी अपने परिजनों संग आई और रंगेहाथ पकड़ा.
परिजनों ने अपने सीओ दामाद को तालाबंदी कर स्थानीय थाना को सूचित किया जिसके बाद सीओ गुस्से से आग-बबूला होकर छत से कूदकर भागने की फिराक में लग गए. हालांकि सरकारी आवास परिसर में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला और मौके पर थाना प्रभारी भी पहुंचे. पुलिस ने सीओ की प्रेमिका मुस्कान शर्मा को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी.
प्रमोद कुमार की पत्नी डॉ श्यामा रानी फार्मासिस्ट हैं और घटना के संबंध में बताया कि उन्हें पहले से ही शक था कि इनका अफेयर चल रहा है जिसके बाद गुप्त सूचना मिली कि सीओ अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ अक्सर सरकारी आवास में रहते हैं. यह सटीक जानकारी मिलते ही पत्नी शनिवार की अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास की दीवार फांदकर चुपके से घर में घुसी.
जब वो घर में दाखिल हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. क्योंकि उनका पति किसी पराई औरत के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा था. पत्नी और ससुराल वालों ने उन दोनों को रंगेहाथों पकड़ा. उन्होने कमरे के सभी दरवाजों को बाहर से लॉक कर स्थानीय थाना को सूचित कर दिया. जिसके बाद सीओ को जब इसकी भनक लगी तो वो गुस्से में आकर ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे.
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली. अंत में थक हारकर सीओ साहब छत से कूदने का नाटक कर हंगामा करने लगे. इस बीच मझिआंव पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना के सुपुर्द कर दिया. वहीं डॉ.श्यामा रानी के भाई रौशन कुमार ने कहा कि इस तरह का काम किएं हैं कि मियां-बीवी का लड़ाई होता है. हम यही समझ रहे थे लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ लिया हम लोगो ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है हमलोग कानून का सहारा लेंगे.


