फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड श्रमिक संघ ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊभंडार के कार्यपालक निदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. संघ ने इस ज्ञापन के माध्यम से 20 जुलाई 2024 को पहले प्रबंधक को भेजे गए पत्र की याद दिलाई, जिसमें नॉमिनी मजदूरों को महीने में 26 दिन काम देने, पूर्व में काम किए मजदूरों को पुनः काम पर लेने और मजदूरों को सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. हालांकि, अब तक प्रबंधक द्वारा इस विषय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे मजदूरों में असंतोष है. संघ ने इस पर त्वरित निर्णय की मांग की है.
झारखंड श्रमिक संघ ने यह भी उल्लेख किया कि केंद्रीय और राज्य सरकार के प्रयासों से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की माइंस सुचारू रूप से चल रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता पड़ी है. संघ ने कहा कि इन कामों के लिए सभी नॉमिनी मजदूरों को लिया जाए. संघ के अनुसार, पूर्व में मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने यह आश्वासन दिया था कि मऊभंडार के मजदूरों को कार्य दिए बिना तांबा अयस्क का कोई भी दाना बाहर नहीं जाएगा. इस मुद्दे पर संघ ने 15 दिनों के भीतर प्रबंधक से निर्णय लेने की मांग की है, ताकि औद्योगिक शांति बनी रहे और मजदूरों को उनका अधिकार मिल सके.
ज्ञापन को कार्यपालक निदेशक की अनुपस्थिति में एचआर हेड अर्जुन लोहारा को सौंपा गया. इस अवसर पर संघ अध्यक्ष काजल डॉन, मृत्युंजय यादव, प्रताप दास, कमल दास, शंभू जेना, मदन मुर्मू, मंटू माहली और आजाद बेहरा उपस्थित थे. सभी ने इस ज्ञापन में जोर देकर कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version