सोनारी आदर्श सेवा संस्थान के नेतृत्व में शहर के आठ क्लस्टर से आये बाल संगठन का हुआ समागम

50 बस्तियों से 100 से अधिक बच्चे हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बच्चों की बात करने, बाल अधिकार संरक्षण, बाल शोषण पर रोक के उद्देश्य से शहर के विभिन्न बाल संगठनों को मिलाकर चिल्ड्रन फेडरेशन बनाने के उद्देश्य से सोनारी आदर्श सेवा संस्थान में बाल समागम का आयोजन किया गया. इस समागम में शहर के 8 क्लस्टर के 50 बस्तियों से 100 से अधिक बच्चे शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में आदर्श सेवा संस्थान की अध्यक्षा डॉ निर्मला शुक्ला, सचिव प्रभा जायसवाल, कार्यकारणी समिति की सदस्य पूर्वी घोष एवं आदर्श सेवा संस्थान के अन्य साथी मौजूद थे.

ये होगा फेडरेशन का उद्देश्य

चिल्ड्रेन फेडरेशन का उद्देश्य बच्चों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और उन्हें सुरक्षित, स्वस्थ और सशक्त वातावरण प्रदान करना है. फेडरेशन का नेतृत्व बच्चों के हाथों में ही होगा. नेतृत्व बच्चों के मामले में मुखर होकर कार्य करेगा. जरुरत पड़ने और फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल स्वयं सरकारी कार्यालय जाकर अधिकारियों से मिलने का काम करेगा.

बाल संगठन ने स्वयं तैयार किया फेडरेशन की अवधारणा

बाल समागाम के दौरान सभी क्लस्टर से आये बाल संगठन के बच्चों ने फेडरेशन को अवधारणा को तैयार किया और उसे प्रस्तुत किया जिसपर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की. ये संगठन बच्चों में नैतिकता, अनुशासन और सामुदायिक सेवा की भावना को विकसित करने में मदद करेगा तथा संघ द्वारा बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा. समागाम के दौरान फेडरेशन के सिद्धांत, सदस्यता, समितियों की जिम्मेदारी और भूमिका ग्रुप में तय की एवं सभी की साथ साझा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version