फटेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पत्रकार प्रवीण सेठी की सामाजिक संस्था अंत्योदय एक अभियान के द्वारा 216 शवों के आत्मा की शांति के लिए सामूहिक पिंडदान का आयोजन बुधवार को बिष्टुपुर पार्वती शमशान घाट में किया गया. कार्यक्रम में पिंडदान के साथ-साथ इस कार्य में सहयोग करने वाले शमशान घाट के कर्मचारियों को विधि व्यवस्था डीएसपी और जुगसलाई थाना प्रभारी ने अपने हाथों सम्मानित किया गया.

2022 गणेश चतुर्थी के दिन जुगसलाई निवासी पेशे से पत्रकार प्रवीण सेठी ने तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के साथ मिलकर अंत्योदय एक अभियान की शुरुआत की. दो वर्षों में प्रवीण सेठी के द्वारा 216 लावारिस शवो का अंतिम संस्कार किया गया है. प्रवीण सेठी द्वारा अंत्योदय एक अभियान से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें लावारिस लोगों की सूचना देने पर शहर वासी ₹1 से लेकर हजारों रुपए तक का योगदान इस कार्य में करते हैं, जितने भी अंतिम संस्कार अब तक किए गए हैं.

उनकी आत्मा की शांति के लिए हर पितृ पक्ष के अमावस्या वाले दिन पार्वती श्मशान घाट में सामूहिक पिंडदान किया जाता है. इसी क्रम में इस वर्ष भी सामूहिक पिंडदान कर्मचारियों का सम्मान और श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधि व्यवस्था डीएसपी तौकीर आलम, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो और पार्वती शमशान घाट के सचिव डीके भट्ट मुख्य रूप से मौजूद थे. जहां पिंडदान के बाद इन्होंने इस कार्य में अपना योगदान देने वाले पार्वती शमशान घाट के कर्मचारियों को सम्मानित किया.

तत्पश्चात पार्वती शमशान घाट में 1000 लोगों के बीच श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया. प्रवीण सेठी ने बताया कि शहर में जरूरत पड़ने पर लोग उनके व्हाट्सएप नंबर या कांटेक्ट नंबर 9204886232, 7004813335 पर संपर्क कर इस कार्य में मदद ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में पार्वती शमशान घाट के द्वारा हमेशा उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है. मोक्ष वाहन प्रदान किया गया है और डीप फ्रीज प्रदान किया गया है. उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि इस सहायता के लिए कभी भी शहरवासी से संपर्क कर सकते हैं. यह कार्य निशुल्क लावारिस शवों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version