फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला पंचायत के अमाई नगर गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रखंड संयोजक मंडली के प्रभारी मोहम्मद जलील और कोषाध्यक्ष जोगन किस्कु के द्वारा एकदिवसीय पंचायत स्तरीय सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सैकड़ों महिलाओं ने झामुमो की सदस्यता ली और पार्टी से जुड़ी. इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई ‘मैया सम्मान योजना’ की राशि मिलने की खुशी में उनका आभार व्यक्त किया और इस योजना के लाभ से अपने जीवन में सुधार की बात की. साथ ही, उन्होंने स्थानीय शिक्षा मंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मुसीबत के समय हमेशा गांव में उपस्थित रहकर मदद की.
महिलाओं ने शिक्षा मंत्री का सम्मान करने की इच्छा जताई
ग्रामीण महिलाओं ने अपने क्षेत्र के शिक्षा मंत्री सह विधायक का सम्मान करने की इच्छा व्यक्त की. उनका कहना है कि वे खुशी से उनका स्वागत करना चाहती हैं, क्योंकि मंत्री जी ने हमेशा उनकी मदद की और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई. इस पहल से न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि क्षेत्र में एक नई उम्मीद की किरण भी जागी है.