फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत कार्यपालक अभियंता
को जन समस्याओं से अवगत कराते हुए डॉली मल्लिक के नेतृत्व में एक पांच सूत्री मांग पत्र मंगलवार को दिया गया. डाॅली मल्लिक ने बताया अधिकारी को बताया कि क्षेत्र में समस्या बहुत है. लोग मूलभूत सुविधा से वंचित है. जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए, नहीं होता आन्दोलन होगा.

इन समस्याओं के समाधान की उठाई आवाज
1. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गौरी शंकर रोड स्थित खड़गेश्वर धाम मंदिर परिषर एवं गेट के बहार काफी कचरा जमा हो गया है, जिसकी सफाई जे.सी.बी से कराई जाये.
2. खड़गेश्वर धाम मंदिर परिसर एवं उसके सामने जो हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट लगी है. वह बंद अवस्था में है, जिससे रात के समय अँधेरा हो जाता है और लोग को आने जाने में काफी कठिनाई होती है. उसकी मरम्मती करवई जाये.
3. जुगसलाई नया बाजार बोरा पट्टी स्थित बड़ा नाला में कचरा का अंबार भरा पड़ा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इसकी सफाई कराया जाए.
4. जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में भी नाली एवं अनेक स्थानों में कचरा भरा हुआ है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी भी सफाई करना अत्यंत आवश्यक है.
5. नया बजार जुगसलाई धोबी मोहल्ला के समीप एवं गरीब नवाज कॉलोनी इमाम बड़ा के पास चापानल काफी दिनों से खराब अवस्था में है, जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. इसकी मरम्मती कराई जाये.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
इस कार्यक्रम में मानिक मल्लिक, दिनेश जयसवाल, अभिषेक तिवारी, विक्की सोनकर, मोनू तिवारी, निककु सिंह, प्रतीक शराफ, इमकान, पद्मा, सजंय सिंह, संतोष सिंह, मिलन मजुमदार, राकेश दास, आदि लोग उपस्थित हुए.


