- विद्यालय में पानी की समस्या का समाधान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जेम्को महानंद बस्ती स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जुस्को द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस उपलब्धि पर उप विकास आयुक्त का आभार व्यक्त किया है. समाजसेवी करनदीप सिंह ने पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त से विद्यालय में पीने के पानी की गंभीर समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया था. इसके बाद उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जुस्को को कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. जिसके परिणामस्वरूप आज विद्यालय में पानी का कनेक्शन प्रदान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Tata Motors : यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का ट्रांसमिशन फैक्ट्री में हुआ स्वागत
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने इस पहल के लिए उप विकास आयुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब विद्यालय में पीने के पानी की समस्या का समाधान हो गया है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी. यह कदम विद्यालय में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करेगा. इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ-साथ रीता महानंद, करनदीप सिंह, मुन्ना देवी, नारायण साहू समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.