फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्वी सिंहभूम जिला में शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ पूरे जिलेवासियों को बधाई दी है और आभार जताया है. साथ ही कन्हैया सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में मतदाता जागरूक हो चुके हैं और पहले की अपेक्षा लड़ाई झगड़ों से दूरी बनाकर अत्यधिक मतदान कराने पर ध्यान देते हैं.
इस चुनाव में जिले के उपायुक्त के साथ साथ उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है, जिन्होंने अपने सूझ बुझ के साथ चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया है और इस जिले में ऐतिहासिक प्रतिशत मतदान कराने का कार्य किया है. चूंकि शहरी क्षेत्र में पर्व त्यौहार के वजह से जो लोग गांव गए है और आ नहीं सके हैं और चुनावी पर्व में हिस्सा नहीं ले सके, जिसके वजह से कुछ प्रतिशत मतदान में कमी आई है।