• न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कथारा में न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार देर संध्या आक्रोश रैली और केंडल मार्च का आयोजन किया गया. यह रैली हॉस्पिटल कॉलोनी कथारा एक नंबर चौक से कथारा दुर्गा मंडप तक आयोजित की गई, जिसमें संस्था की संस्थापिका शिक्षिका सुनिता सिंह जी ने नेतृत्व किया. रैली में शहीद हुए निर्दोष हिंदू सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया गया. रैली के दौरान “आतंकियों का कायरना हरकत नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “शहीदों को इंसाफ दो”, “आतंकवादी मुर्दाबाद मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए.

इसे भी पढ़ें New Delhi : पाकिस्तान के सभी वीजा कैंसिल, पाकिस्तानियों को भारत से निकाला जाएगा – अमित शाह

रैली में शहीदों के लिए इंसाफ की आवाज उठी

संस्था के निदेशक मनोज सिंह, बाबू मुंडा, रौशन कुमार रजक, उत्तम कुमार, शिव शंकर सिंह, सरोज साव सहित कई लोग इस मौके पर उपस्थित थे. रैली के दौरान मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई. फाउंडेशन ने यह भी सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों को उनके किए की सजा शीघ्र मिले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version