फ़तेह लाइव, हेल्थ न्यूज़
किडनी हमारे शरीर की सफाई करने वाली एक बेहद ज़रूरी ऑर्गन है। यह खून से विषैले तत्वों को बाहर निकालती है, शरीर में फ्लूइड बैलेंस बनाए रखती है और जरूरी मिनरल्स को कंट्रोल करती है। लेकिन आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी, खराब खानपान और स्ट्रेस के चलते किडनी पर बहुत ज़्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में आयुर्वेद और घरेलू नुस्खों की तरफ़ लोग फिर से लौट रहे हैं। सौंफ के बीज यानी फेनल सीड्स एक ऐसा ही घरेलू उपाय है, जो आपकी किडनी को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है।
क्यों फायदेमंद है सौंफ?
सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन और पोटैशियम जैसे जरूरी तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व शरीर से टॉक्सिन्स (विषैले तत्वों) को बाहर निकालने में मदद करते हैं और किडनी को साफ़ रखते हैं।
कैसे करें सौंफ का सेवन?
-
भिगोकर पिएं सौंफ का पानी:
रात को एक गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ भिगो दें। सुबह उस पानी को छानकर खाली पेट पिएं। इससे किडनी को डिटॉक्स करने में मदद मिलती है। -
सौंफ की चाय:
एक कप पानी में आधा चम्मच सौंफ डालकर उबालें। इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पिएं। यह चाय यूरिन संबंधी दिक्कतों को कम करती है। -
साधारण रूप में चबाएं:
खाने के बाद 1/2 चम्मच सौंफ चबाने से न सिर्फ़ पाचन अच्छा होता है, बल्कि यह किडनी की सेहत को भी बनाए रखता है।
सावधानी भी ज़रूरी है
-
अत्यधिक मात्रा में सौंफ का सेवन न करें। रोज़ 1 से 2 चम्मच पर्याप्त है।
-
यदि आप किसी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।
सौंफ एक छोटा सा घरेलू नुस्खा है, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं। अगर आप अपनी किडनी को नेचुरल तरीके से हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आज से ही सौंफ को अपने डेली रूटीन में शामिल करें।