विशेष कीर्तन दीवान में रागी अमनप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह ने किया संगत को निहाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

साकची गुरुद्वारा साहिब में आयोजित शाम के विशेष दीवान में पंजाब के मानसा जिले से पहली बार जमशेदपुर पहुँचे रागी अमनप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह अपने मधुर गुरबाणी-कीर्तन से शाम के दीवान में संगत को निहाल किया।

शुक्रवार को चार घंटे के विशेष कीर्तन दीवान में पंजाब से आयी पंद्रह सदस्यीय टीम ने गुरबानी रसना की बयार बही। कीर्तनी जत्थे ने ”सुण बेनती हर प्रभ दीन दयाला, साध गावेह गुण सदा रसाला” सहित गुरू ग्रंथ साहिब से शब्द-कीर्तन गाकर संगत को अलौकिक दुनिया के दर्शन कराये।
शाम पांच बजे से लेकर देर रात तक रागी जत्था अपने 15-सदस्यीय टीम के साथ संगत को गुरबाणी कीर्तन श्रवण कराया साथ ही रहरास से सुखासन तक की सभी प्रकिया इन्होंने ही निभाई।

कीर्तन दरबार में हाजरी भरने आयी संगत ने प्रसाद के रूप में गुरू का अटूट लंगर भी छका। विशेष कीर्तन दीवान के संपर्क सूत्र हरमीत सिंह राजा और साकची गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया की ने बताया कि कीर्तनी जत्थे का समागम कार्यक्रम घाटशिला गुरुद्वारा में 24 और 25 फरवरी को सजना है परन्तु संगत के अनुरोध पर उन्होंने साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाने पर हामी भरी थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version