फतेह लाइव, रिपोर्टर।
चौथी पातशाही श्री गुरु रामदास जी का 498वां प्रकाश पर्व इस वर्ष भी श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सोनारी की सिख संगत के सहयोग से धार्मिक व सामाजिक संस्था गुरु राम दास सेवा दल इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है.
दल के प्रधान बलबीर सिंह की अगुवाई में रविवार 5 नवंबर को सोनारी के कागलनगर स्थित क्लब हाउस में विशेष कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक समागम आयोजित होगा और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा. समागम में कीर्तनी जसपाल सिंह छाबड़ा, बीबी सरबजीत कौर, बीबी नीलम सदाना एवं अन्य संगत को गुरबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे. समागम की सफलता को लेकर गुरदयाल सिंह, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि लगे हुए हैं.