Jamshedpur.
कीताडीह की संगत ने रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से अप्रैल में वैशाखी से पहले गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान का चुनाव कराने की मांग की है.
संगत का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान सरदार अर्जुन सिंह वालिया ने इस आशय का एक अनुरोध पत्र भी प्रधान भगवान सिंह को दिया. प्रधान भगवान सिंह ने आश्वस्त किया कि वे कीताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गांधी से इस विषय में जानकारी लेकर जरुरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई करेंगे.
अर्जुन सिंह वालिया ने बताया कि वर्तमान कमेटी 2020-23 का कार्यकाल अप्रैल वैसाखी में खत्म हो रहा है और ऐसे में सीजीपीसी की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए. इस प्रतिनिधिमंडल में जसविंदर सिंह पिंदर, सुखविंदर सिंह बिट्टा, हरबंस सिंह, तेजपाल सिंह, गुरिंदर सिंह जसविंदर सिंह गोल्डी आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version