खड़गपुर मंडल में एफओबी निर्माण को लेकर रेलवे लेगी ब्लॉक, अस्त-व्यस्त रहेगा रेल परिचलन
कोलकाता :
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के संतरागाछी में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसे लेकर रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है. इसके साथ ही आठ ट्रेनों को रीशेड्यूल और शार्ट-टर्मिनेट कर चलाया जाएगा. शनिवार 14 मई को होने वाले वर्क को लेकर नोटिफिकेशन जारी करते हुए रेलवे ने सभी स्टेशन प्रबंधक को भेज दिया है. साथ ही उन्हें इस बाबत प्रचार प्रसार करने को कहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
ये ट्रेनें की गई रद्द
13 मई को चलने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस.
15 मई को चलने वाली 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस.
14 मई को चलने वाली 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस.
14 मई को चलने वाली 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस.
इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 14 मई को 14.05 घंटे के बजाय 16.05 बजे हावड़ा से छूटेगी.
12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 14 मई 19.50 घंटे के बजाय 15 मई को 00.20 बजे हावड़ा से छूटेगी.
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 14 मई को 22.10 बजे के बजाय 15 मई 01.10 बजे हावड़ा से छूटेगी.
12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) दुरंतो एक्सप्रेस को 14 मई को हावड़ा से 10.50 घंटे के बजाय 11.50 बजे छूटेगी.
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट-टर्मिनेट
14 मई को खुलने वाली 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस की यात्रा खड़गपुर में समाप्त की जाएगी.
14 मई को खुलने वाली 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस यात्रा की शुरुआत खड़गपुर से होगी.
14 मई को खुलने वाली 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस की यात्रा खड़गपुर में समाप्त होगी.
14 मई को 18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से प्रारंभ होगी.