फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तथाकथित प्रधान भगवान सिंह की आलोचना करते हुए कहा कि रविवार को सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान को लेकर जो फैसला किया है उन्हें संगत और पंथ कभी माफ नहीं करेगा। गुरु का पथ मुंह देखकर नहीं चलता है बल्कि सिख सिद्धांत मर्यादा से चलता है।
सोनारी के साथ-साथ पूरे शहर के लोग जानते हैं कि उन्होंने किसको जिम्मेदारी दी है। उन्होंने सोनारी के रजिस्टर्ड संविधान की अनदेखी की है। भगवान सिंह को हर स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में खेल खेलने में मजा आ रहा है क्यों नहीं मानगो गुरुद्वारा में भी ऐसा खेल करते हैं।
वहां पिछले 8 साल से प्रधान पद पर मसंद की तरह जमे हुए हैं। सेंट्रल कमेटी में बने रहने के लिए पंथ के सिद्धांत मर्यादा विरोधी फैसले कर रहे हैं।


