फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर तीन स्थित डी ब्लॉक में बीती रात चोरों ने एक घर से नकदी सहित करीब 60 हजार रुपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब मिली जब मंगलवार सुबह उनकी नींद खुली. चोरी की जानकारी मिलने पर बिरसानगर पुलिस को सूचना दी गई. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पीड़ित नीलम गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार घरेलू कामकाज कर जीवन यापन करता है. घटना के समय सभी परिजन सोए हुए थे. नीलम के मुताबिक रात करीब 1 बजे उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि पलंग के सामने रखा टीवी गायब है और दरवाजे खुले हुए हैं. घबराकर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और घर की तलाशी ली. इस दौरान पता चला कि चोरों ने दो गैस सिलेंडर, तीन मोबाइल फोन, एक म्यूजिक सिस्टम और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का राजभवन मार्च हेतु रांची चलें कार्यक्रम 18 दिसम्बर को

परिवार ने रात में ही आसपास के इलाके में चोरों की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. सुबह होने पर घटना की सूचना बिरसानगर थाने को दी गई. नीलम ने आशंका जताई है कि घर के पीछे स्थित जंगल में असामाजिक तत्व नशे का सेवन करते हैं, जिन्होंने संभवतः नशीला स्प्रे मारकर इस घटना को अंजाम दिया है. चोरी से परिवार को कुल 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version