जमशेदपुर.

प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग पंचायत के ग्राम डांगार टोला मेन रोड से विजया गेट तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को  जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. वहां पहुंचने पर विधायक का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और आभार प्रकट किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने के बाद इससे आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों की मांग के अनुसार प्राथमिकता के साथ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

मौके पर मुखिया लीना मुंडा, ग्राम प्रधान धनंजय मुंडा, उप मुखिया निरंजन रवि दास, वार्ड सदस्य मंजू देवी, तपन माझी, सोनाराम लोहरा, कृष्णा सोरेन, वीर सिंह कालूनदिया, होपान माझी, शिव चरण सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version