कैरेज कॉलोनी में आजादी के बाद पहली बार यहां की जनता को दिखी विकास की किरण : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर :
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कोलोनी में विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर लगभग 70 लाख रुपए की लागत से तीन योजनाओं का नगर विकास एवं आवास विभाग जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से शनिवार को शिलान्यास जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा किया गया. शिलान्यास करने पहुंचने पर कैरेज कॉलोनी के स्थानीय लोगों द्वारा चौक चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहना कर विधायक का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इन योजनाओं का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास
आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं. हरी मंदिर, संतोषी मंदिर, राम मंदिर सुंदरीकरण और छठ घाट का निर्माण भी मैंने इस क्षेत्र के लोगों के लिए कराया. विधायक ने और कहा कि जिस विश्वास के साथ लोगों ने उन्हें जुगसलाई का सेवक बनाया है. उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं. कैरेज कोलोनी समेत पूरे जुगसलाई विधानसभा में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. मौके पर महेन्दर पांडेय, रामाशराय सिंह, मनोहर हुसैन, बुचि मुखी, सरिता देवी, देबोजीत मुखर्जी, बादल दास, बलदेव दास, सीताराम चालक, रमेश साह, संतोष चंद्रवंशी, जितेंदर सिंह, शिबू, भोला पांडेय, विजय चौधरी आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे.