कार्यपालक अभियंता के संज्ञान में आते ही समाधान हुआ

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मिले. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत रोड नंबर एक स्थित डीबी रोड के समीप पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने संज्ञान में लेकर बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित डी बी रोड चौक के समीप पाइप से लीकेज पानी को बंद करवाने का काम संपन्न करवाया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur :  मुन्ना सिंह और निमाई अग्रवाल को सरयू राय ने दी जिम्मेदारी

पिछले एक सप्ताह से सुबह बेला में हजारों लीटर पानी की जो बर्बादी हो रही थी. वह अब समाप्त हो गई है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को लिखित आवेदन देकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया था. सुनील गुप्ता द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि एक तरफ बूंद बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्य सड़क पर हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रही है. कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार के निर्देशानुसार बागबेड़ा कॉलोनी के ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा प्लंबर को बुलवाकर लीकेज पानी को बंद करवाया गया.

वहीं दूसरी तरफ पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मिलकर सार्वजनिक स्थल पर लीकेज पाइप बंद करवाने की वस्तु स्थिति से अवगत करवाया. तत्पश्चाप टेंपो चालक, स्थानीय दुकानदार सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने लीकेज पानी को बंद करवाने पर कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को धन्यवाद भी दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version