60 लीटर विदेशी शराब जब्त, सभी फरार
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ रविवार को छापामारी की गई.
इस दौरान सुंदरनगर थाना अंतर्गत व्यांगबिल तथा परसुडीह थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई. इस दौरान अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया. कार्रवाई में सभी स्थानों से शराब कारोबारी फरार हो गए. अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.
ये शराब की गई जब्त
1. किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 05 पेटी
कुल विदेशी शराब:- 60 लीटर