फ़तेह लाइव,डेस्क
लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के हनहट गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान सजिर अंसारी की हाथी के हमले में मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 9 बजे उस समय घटी जब सजिर अपने खेत में पानी का पटवन कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सजिर अंसारी, पिता गफार अंसारी, अपने खेत में फसलों की देखरेख कर रहे थे कि तभी एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया और उन पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। वन विभाग द्वारा हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।