फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सटे कोवाली थाना क्षेत्र की प्रेमिका को रीमडीह के रहने वाले प्रेमी पारसनाथ गोप ने शादी की झांसा देकर लगातार 5 साल तक शारीरिक संबंध बनाया. इस आरोप में कोवाली पुलिस द्वारा 25 वर्ष उम्र के प्रेमी पारसनाथ गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार ko भेज दिया गया।
वहीं, प्रेमिका के सज्जनों के द्वारा शादी को लेकर पहल की गई थी, लेकिन प्रेमी पारसनाथ गोप ने शादी से इनकार कर दिया. प्रेमिका के द्वारा कोवाली थाना मे प्रेमी के ऊपर शादी की झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का एक लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया.