फतेह लाइव, रिपोर्टर


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 24वें राष्ट्रीय अधिवेशन में केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य कामरेड एमए बेबी को सीपीएम के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में चुना गया. इस अवसर पर सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, जिला सदस्य रानी मिश्रा और अन्य सीपीएम नेताओं ने उन्हें बधाई दी. सीपीएम नेता विकास कुमार ठाकुर ने बताया कि कामरेड एम ए बेबी का जन्म 5 अप्रैल 1954 को केरल में हुआ था. वे 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे और 2006 से 2016 तक केरल विधानसभा के सदस्य रहे. साथ ही 2006 से 2011 तक वे केरल के शिक्षा मंत्री रहे. वे एसएफआई और डीवाईएफआई के अखिल भारतीय नेतृत्व में भी सक्रिय रहे हैं और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पतंजलि परिवार ने गुरु दीक्षा दिवस पर किया भव्य यज्ञ हवन