फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला गया. जहां भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी. दरअसल, भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में महज 119 रन बनाए. जिसके बाद पाकिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाज पस्त होते गए. और आखिर में भारत ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनकर बेहतरीन जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कंगना को प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया है – कुलविंदर

आजम व रिजवान से अच्छी शुरुआत दिलाई

पाकिस्तान की शुरुआत बेहतरीन रही. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने बाबर आजम को 13 रनों पर सूर्याकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रिजवान और उस्मान खान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला, लेकिन उस्मान खान अपना विकेट बचाने में नाकामयाब रहे. उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गए.

इसे भी पढ़ें : Mumbai : मोदी की तीसरी पारी शुरू सेंसेक्स 77 हजार के पार पहुंचा

जड़ेजा व बुमराह बिना खाता खोल आउट हुए

वहीं भारतीय पारी की बात करें तो, पहले विराट कोहली (4) और फिर रोहित शर्मा (13) जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम को थोड़ी मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन बाद में अक्षर पटेल (20) भी अपना विकेट गंवा बैठे.  इसके बाद सूर्याकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3), हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद आमिर ने दो-दो विकेट और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट अपने नाम किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version