फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र से क्रम संख्या 46 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र मुर्मू ने प्रत्याशी का पर्चा दाखिला किया. जहां ढोल नगाड़े के साथ पोटका और डुमरिया से भारी संख्या में लोग शामिल हुए. जहां पापड़ा गाडू, रंगा मटिया, त्रिल गुड्डू, कांटा सोला, फूलझोरी, टांगोर साईं, मानपुर, दा माकी, एवं डुमरिया से सरोक चिड़ा, नूनिया, सात बकरा, पितामहली, मराग सुंगा समेत विभिन्न गांव से भारी संख्या में लोग जुटकर पोटका के नए प्रत्याशी महेंद्र मुर्मू का हाथों को मजबूत किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेंद्र मुर्मू ने बताया कि जनता अगर हमारे साथ देगा और जनता का आशीर्वाद मिला तो हमारा पहला लक्ष्य शिक्षा को पहले प्रमुखता दूंगा.

ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पूर्व में भी कई विधायक बने, जहां आज भी शिक्षा से कई गांव वंचित है.पोटका विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े-बड़े नेता आए जो जल जंगल जमीन के ही बात करते हैं. मगर पोटका विधानसभा क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा जमीन की ही अतिक्रमण कर रहे हैं. जंगलों को काटा जा रहा है. मगर सुध लेने वाला ना कोई पूर्व में था और ना आज है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version