फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर के सिख बच्चे अपने खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे, मौका होगा होला-महल्ला खेल स्पर्धा.
आगामी 9 मार्च, रविवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में स्थित मैदान में होला-महल्ला खेल स्पर्धा आयोजन किया जायेगा.

इस बाबत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की विगत दिनों इस खेल प्रतियोगिता को लेकर एक बैठक रखी गयी थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया की होला-महल्ला को समर्पित खेल आयोजित किये जायेंगे.

बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा के तत्वाधान में धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो द्वारा प्रायोजित होला-महल्ला खेल प्रतियोगिता में जमशेदपुर के सिख बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
इस प्रतियोगिता के मद्देनज़र बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा, जमशेदपुर के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर विभिन्न सब-कमिटियों का गठन कर सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. जसवंत सिंह जस्सू , सुखवंत सिंह सुक्खू , गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह व बलजीत संसोआ मेंटर के भूमिका में रहेंगे. इस दौरान होला-महल्ला खेलों का इतिहास भी बच्चों से साझा किया जायेगा.

इस सिलसिले में सभी गुरुद्वारा कमिटियों को सूचित कर प्रत्येक गुरूद्वारे में खेल जानकारी सम्बन्धी पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. मानगो गुरुद्वारा के महासचिव के जसवंत सिंह जस्सू ने बताया की इन खेलों में कोई भी सिख भाग ले सकता है तथा स्पर्धा रविवार को सुबह ठीक नौ बजे शुरू होगी जबकि खिलाड़ीयों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े आठ बजे होगा। विस्तृत जानकारी के लिए 9801106235, 9661319131 और 9939141513 पर संपर्क कर सकते हैं.

खेल प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 50 मीटर, रिले दौड़, बाधा दौड़ के अलावा छोटे बच्चों के लिए फन गेम्स व महिलाओं के लिए उनके अनुरूप खेलों के आयोजन किये जायेंगे साथ ही धार्मिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा. जसवंत सिंह जस्सू ने जमशेदपुर के समस्त सिख अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और स्वयं उन्हें खेल स्थल तक लेकर आयें.

गौरतलब है कि यह खेल प्रतियोगिता धर्म प्रचार कमिटी पिछले सात सालों से ‘होला-महल्ला’ खेल आयोजित करती आ रही है जिसमे शहर के सभी सिख पूरी उत्सुकता से खेलों में अपनी प्रतिभागिता साबित करतें हैं. इस प्रतियोगिता में केवल सिख खिलाड़ी ही भाग ले सकतें हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version