सिख बच्चों ने प्रतियोगी खेल के साथ फन गेम्स में मन मोहा, होला-महल्ला के इतिहास के भी रू-ब-रू हुए बच्चे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा, जमशेदपुर द्वारा रविवार 9 मार्च को होला मोहल्ला के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में जगदीप, लवलीन, पृथ्वी, जसप्रीत और हर्षित ने अपने अपने ग्रुप में दौड़ जीत कर खूब चमक बिखेरी.
गुरप्रीत सिंह ने दंड बैठक प्रतियोगिता जीती, जबकि जगदीप, लवलीन, पृथ्वी, जसप्रीत और हर्षित को सबसे तेज धावक घोषित किया गया.
रविवार को मानगो स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा में आयोजित प्रतियोगिता खेलों में स्थानीय सिख बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा.
जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह तेज धावक बने, जबकि बरकत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. 10 आयु वर्ग की दौड़ में हर्षित सिंह प्रथम रहे जबकि हरमीत सिंह और गुरसेवक सिंह द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे. इसी आयु वर्ग में जसप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता जबकि अंशिका मिश्रा और चानन कौर ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. गोला फेंक में सतपाल सिंह पहले स्थान पर रहे जबकि जसकरण सिंह और हीरा सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे पर रहे.
सीनियर ग्रुप में जगदीप सिंह सबसे तेज धावक बने जबकि प्रियांक सिंह और जसकरण सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया. समिति द्वारा 100 मीटर दौड़, बोरी दौड़, स्पून मार्बल दौड़, टोकरी गेंद दौड़, प्रश्नोत्तरी तथा रसाकस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इससे पहले सिख मुख्य आयोजक और मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने होला मोहल्ला का इतिहास के पन्ने पलटते हुए बताया कि यह त्यौहार क्यों मनाया जाता है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. बाद में सभी विजेताओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया.
जसवंत सिंह जस्सू , सुखवंत सिंह सुक्खू , गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह व बलजीत संसोआ ने मेंटर भूमिका निभायी. इनके अलावा करणवीर सिंह, जीवनजोत सिंह, मनिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह हनी, त्रिलोक सिंह, गगनदीप सिंह, भवनीत सिंह, लवप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, अंकित सिंह, तरनप्रीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, हीरा सिंह और जोगिंदर सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया.