फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सीजीपीसी के वर्तमान प्रधान भगवान सिंह को अगले तीन वर्षों के लिए दोबारा प्रधान बनाए जाने पर मानगो सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखवंत कौर, चेयरमैन लखविंदर कौर, सुरेंद्र कौर महासचिव गुरप्रीत कौर ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी कर्मजीत कौर को सरोपा एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया. इसके साथ ही सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत ग्रेवाल, सेंट्रल नौजवान सभा के महासचिव सुखवंत सिंह सुक्खू को भी सरोपा भेंट किया गया.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने इसका श्रेय मानगो की साध संगत एवं सिख स्त्री सत्संग सभा सिख नौजवान सभा के सदस्यों को देते हुए कहा कि जब जब भी मुझे जरूरत पड़ी है तो जमशेदपुर की साध संगत ने साथ दिया ही है परंतु मानगों का होने के चलते मानगो की साध संगत का बहुत ज्यादा सहयोग मिला है. इसके लिए उन्होंने आभार भी प्रकट किया.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले सिखों के 1 दिन के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक सबका पहचान पत्र संबंधित गुरुद्वारा कमेटी के मार्फत बनाया जाएगा, ताकि समय-समय पर काम आ सके. इसके अलावा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित आयोजित धार्मिक समागम में सहयोग करने के लिए गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में बनाया गया स्मृति चिन्ह एवं शाल मानगो सिख स्त्री सत्संग सभा की पदाधिकारी को भेंट किया गया.
समागम का संचालन अमृतपाल सिंह मीणा एवं जसवंत सिंह जस्सू ने किया. इस मौके पर हरविंदर सिंह पप्पू, रघुवीर सिंह, हरदीप सिंह डीपी, हीरा सिंह, कुलवंत सिंह, गुरबचन सिंह राजू, जसवीर सिंह, बब्बू सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.
