• एबीवीपी के मंटू मुर्मू की उपलब्धि पर खुशी का माहौल, युवा कार्यक्रम मंत्रालय ने दिया सम्मान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदेश जनजाति सह प्रमुख मंटू मुर्मू को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. यह सर्टिफिकेट उन्हें हाल ही में 10 से 12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में दिया गया था. अब यह सर्टिफिकेट मंत्रालय ने एबीवीपी के प्रदेश जनजाति अध्यक्ष मंटू मुर्मू को भेजा है. इस सम्मान के बाद एबीवीपी के तमाम सदस्यों में खुशी का माहौल है और वे मंटू मुर्मू की सफलता से उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें : Galudih : कुड़मी संस्कृति विकास समिति के 5वें रक्तदान शिविर में 294 युनिट रक्त संग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक संबोधन, युवा शक्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बातें

मंटू मुर्मू ने इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने पर खुशी जताते हुए बताया कि दिल्ली में हुए कार्यक्रम के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और कई नए अनुभव प्राप्त हुए. इस कार्यक्रम के दौरान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए विकसित भारत के अपने दृष्टिकोण को साझा किया. उन्होंने कहा था कि विकसित भारत में अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी दोनों ही समृद्ध होंगे, जिससे युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कुशल युवा कार्यबल होगा, जो अपने सपनों को साकार कर सकेगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नगर के साहित्यकारों ने काव्य सम्मेलन के साथ सुमित्रानंदन पंत एवं रविंद्रनाथ ठाकुर की जयंती मनाई

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप और खेलों में उत्कृष्टता की बात की

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युवाओं से यह उम्मीद जताई कि वे एक विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे. प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप, विनिर्माण, डिजिटल इंडिया और खेलों में भारत को शीर्ष पर लाने के लिए युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 25 साल, यानी ‘अमृत काल’ में युवाओं का योगदान निर्णायक होगा. पीएम मोदी ने यह विश्वास जताया कि जब भारतीय युवा असंभव को संभव बनाते हैं, तो भारत के लिए विकसित भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version