जमशेदपुर.

गुरुद्वारा साहेब स्टेशन रोड जुगसलाई द्वारा मंगलवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में डॉक्टर मीनल सुगंधी ने अपने सहयोगियों के साथ सेवा की. मौके पर 72 लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा डॉक्टर मीनल सुगंधी, शिवेंद्र, अमर सिंह, नवीन, सूरज कुमार एवं जसविंदर कौर को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया और सहयोग करने के लिए पूरी टीम का धन्यवाद किया. इस विशेष मौके पर झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया, उपस्थित थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, सतवीर सिंह, सतपाल सिंह राजू, हरविंदर सिंह ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version