फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आज बगबेड़ा में चुनाव अभियान के दौरान माता बहनों से बातें करते हुए सत्तासीन सरकार और क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के नकारा पन और दूर दराज के ग्रामीण इलाकों की उपेक्षा से सम्बंधित एक मामला उठाया. लोगों ने बताया कि पोटका प्रखंड की भाटिन पंचायत के अंदर सबर बस्ती खड़िया कोचा में सड़क नहीं होने से गर्भवती महिला को एक किलोमीटर खटिया पर टांग कर ले जाना पड़ता है.
फिर वहां से उन्हें वाहन मिलता है. स्थानीय ग्रामवासियों ने कितनी बार विधायक का ध्यान इस ओर खींचा, लेकिन उन्होंने सडक बनवाने तक पर ध्यान नहीं दिया. मीरा मुंडा ने कहा वे चुनाव में जीत कर इस सड़क को प्राथमिकता से बनवाएंगी ताकि माता बाहनों को इस कष्ट से छुटकारा मिल सके.