फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जंगल के रक्षक शहीद साबुआ हांसदा की 37 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य के मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, पश्चिम सांसद जोबा माझी, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा मेहरबाई अस्पताल प्रबंधन एवं यूनियन के बीच 19% पर बोनस समझौता संपन्न, अधिकतम 98098 रुपए एवं न्यूनतम 54779 रुपए मिलेंगे

सभी ने केरुकोचा स्थित शहीद के पैतृक गावं मे पहुंचकर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं इस दौरान एक जन सभा का आयोजन भी किया गया जहाँ हजारों ग्रामीण मौजूद रहे. तमाम मंत्री एवं सांसद तथा विधायकों ने इस दौरान कहा की झारखण्ड के वीर सपूत साबुआ हांसदा ने जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु अपने प्राणो की आहुति दी थी, और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से शहीदों को नमन कर उनके आदर्शो को लेकर आगे बढ़ने का काम करती है.

झामुमो के सरकार ने राज्य के सभी तबके के लोगों को उनका अधिकार दिया है अबुआ आवास, मईया योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना जैसे योजनाओं को चलाकर जनता के सभी आकांक्षाओं को पूर्ण किया है. पूर्व मे भाजपा सरकार ने जिन कार्यों को नहीं किया था. आज झारखण्ड की हेमंत सरकार ने उन कार्यों को पांच वर्षो मे ही पूरा किया है. आने वाले चुनाव में इन्ही कार्यों के बदौलत एक बार फिर झामुमो की सरकार राज्य मे बनेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version