फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चाईबासा स्थित MP-MLA विशेष न्यायालय ने पांच साल पुराने आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और झारखंड के शिक्षा मंत्री सह पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन को बरी कर दिया. कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में यह फैसला सुनाया.

यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सोनारी थाना में दर्ज कांड संख्या 52/2019 से जुड़ा था. उस समय रामदास सोरेन झामुमो के जिलाध्यक्ष थे और दिनेश कुमार भाजपा के जिला अध्यक्ष थे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी खंभे और सरकारी भवनों पर पार्टी का झंडा और बैनर लगाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था. मामले की सुनवाई चाईबासा स्थित विशेष अदालत में चल रही थी. जहां 7 जून 2024 को आरोपों की व्याख्या की गई थी और आज दोनों को बरी कर दिया गया.

Gambhir Car Associate Motion Ads

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा, सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों नेताओं को बड़ी राहत मिली है. अधिवक्ता अंकुर चौधरी न्यायालय में बचाव पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version