फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को चुनाव जीतने के बाद पहली बार धनवार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का आगमन गांवा प्रखंड क्षेत्र में हुआ. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर कर फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. अपने कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल मरांडी ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा यहां के ग्रामीणों का आभार जताया. फिर गांवा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए.. इस दौरान और कई क्षेत्रों का भ्रमण भी किया और कई जन समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. उसके बाद माल्दा होते हुए पीहरा की ओर निकल गए. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, विकास जॉनी पांडेय, अमरदीप निराला, बनारस सिंह, गुड्डू सिंह, अंकज सिंह, पवन सिंह, नवल किशोर कुमार सिंह, पवन कुमार पांडे, अजीत कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव के बाद टाटा मोटर्स यूनियन की पहली बैठक आयोजित