फतेह लाइव, रिपोर्टर.

खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया फुटबॉल मैदान में स्व शिवचरण होनहागा की स्मृति में एबीसी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.16 टीमों के बीच आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सुरेन्द्र स्पोर्टिंग क्लब ने आर्मी ब्रदर्स को 2-0 गोल के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की.पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता सुरेन्द्र स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 12 हजार,उपविजेता आर्मी ब्रदर्स की टीम को 8 हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहे भाई एफसी व लग्जरी लवली एफसी की टीम को 3500-3500 नगरी राशि के साथ साथ एक एक खस्सी दे कर पुरस्कृत किया.मौके पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़े : Kharsawan : कुचाई के बिजार गांव में अज्ञात अपराधियों ने पति-पत्नी की कर दी ह*त्या, परिवार में छाया मातम

इसमें पुरुनिया क्लब को हरा कर गोल्डेन इगल क्लब विजेता बना. तीसरे स्थान पर रांची व चौथे स्थान पर बुटी एफसी की टीम रही.सभी को एक-एक खस्सा दे कर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे ओर बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से नौजवान आगे बढ़े और अपने परिवार राज्य और देश का नाम रोशन करें. क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग खेल के जरीये अपनी जिंदगी संवार रहे है.मौके पर दुर्गा चरण पाड़ेया, समाजसेवी बासंती गागराई,देवघर थाना प्रभारी राउतु होनहागा,मानकी होनहागा,अजय सामड,सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version