- तात्कालिक आर्थिक सहायता दी, जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोको कॉलोनी हरिजन बस्ती में एक हृदयविदारक अग्निकांड की घटना सामने आई है, जहां रवि करुवा के घर में दीये से लगी आग ने उनके पूरे घर को राख में बदल दिया. घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मंगल कालिंदी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने घर की स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जमशेदपुर सीओ को फोन कर जानकारी दी.
अग्निकांड के बाद विधायक पहुंचे, राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
सीओ के निर्देश पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन शुरू किया गया. विधायक मंगल कालिंदी ने रवि करुवा को जल्द मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने तात्कालिक राहत के रूप में आर्थिक मदद दी और भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में वे हरसंभव सहयोग करेंगे. पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर इस नुकसान की भरपाई के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे.