जमशेदपुर।
हमने अक्सर सुना है कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं. शुक्रवार फिर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत की रहने वाली चार असहाय बच्चियों शांति गोराई, पार्वती गोराई, अनीता राय और नमिता मुंडा जिसके सर पर पिता का साया नहीं है का एडमिशन टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में अपने निजी खर्च से खुद वहां पहुंच कर एडमिशन करवाया. इस दौरान बच्चियों के चेहरे में भी काफी खुशी देखने को मिली और उनके परिजनों ने विधायक का आभार प्रकट किया. विधायक को स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से जानकारी हुई थी कि इन बच्चियों को आगे पढ़ने का मन है और एडमिशन कराने के लिए आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, जिस पर संज्ञान में लेकर विधायक ने आज खुद जाकर उन चारों बच्चियों का एडमिशन करवाया.
मौके पर विधायक ने बताया कि पूर्वी घोड़ाबांधा क्षेत्र की बच्चियो का आज एडमिशन करवाया है. ताकि वह अपना भविष्य बना सकें और अपने परिजनों और जुगसलाई विधानसभा का नाम रोशन कर सकें. विधायक ने और कहा कि जुगसलाई के लोगों की सेवा करने के लिए ही विधायक बना हूं, आगे भी किसी भी बच्चे बच्चियों को पढ़ाई करने की इच्छा हो लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना हो, तो उनसे संपर्क कर सकते हैं. वह हर संभव उनकी सहायता करेंगे. मौके पर झामुमो के युवा नेता रजत प्रसाद भी उपस्थित थे.