जमशेदपुर :

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत के कुम्पूटा बस्ती में 100केवी नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन शुक्रवार को विधायक मंगल कालिंदी ने किया. पुराना ट्रांसफार्मर होने की वजह से यहां पर काफी दिनों से कटआउट की समस्या रहती थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक को दी थी. जिस पर संज्ञान में लेकर तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाया और आज उसका उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लग जाने से यहां के लोगों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. आज जुगसलाई विधानसभा के सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का भी समाधान हो रहा है.

समस्या होने पर मुझसे करें संपर्क
साथ ही कहा कि जहां भी ट्रांसफार्मर की जरूरत होगी. स्थानीय जनता सीधे मुझसे संपर्क करें या मेरे कार्यालय में संपर्क करे. जरूरत के मुताबिक ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से गुंजन कर्मकार, विश्वनाथ कर्मकार, जयराम महतो, राजत प्रसाद, विक्रम सिंह, बिनीत जयसवाल, संजय दास, सुनील गोराई, लाल कर्मकर, सुनील कर्मकर, बोम कर्मकर, अजीत कर्मकार, मिठु बोस, कैसाब बनर्जी, तरुण देय, मोनू, तुषार देय, नीलेश, देबजानी रॉय, सुशीन रॉय मिथिलेश घोष आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version