फतेह लाइव,रिपोर्टर.
षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में पाँच पथ (01)-बेको से आमदा पहाड़ी(02)-आमदा पहाड़ी से बारूबेड़ा(03)-बारूबेड़ा से चिलकी झरना(04)-चिलकी झरना से थरकाडाहा एवं (05)-चिलकी झरना से मेगादाहा-राजाबासा तक उक्त सभी पथों का शिलान्यास वर्ष 2021-22 में किया जा चुका है तथा इसका निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है परन्तु उक्त पथों के बीच वन भूमि होने के कारण वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (N.O.C) निर्गत नहीं किये जाने से आज तक उक्त सभी पथों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसकारण ग्रामीणों को काफी परेशानियाँ हो रही है। अतः मैं आसन के माध्यम से अपार जनहित में उल्लेखित पथों का वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (N.O.C) निर्गत करने हेतु सरकार से माँग करता हूँ।